MPPSC Apply Online 

Application Process of MPPSC 2022 State Service and Forest Service Exam

MPPSC जिसे हम मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के के नाम से जानते है ।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है, उन सभी परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया क्या है? आज हम आवेदन प्रक्रिया  के बारे में चर्चा करने वाले है । MPPSC Apply Online 

MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया:-

Table of Contents

    MPPSC Apply Online आवेदन :-

    MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा में आवेदन आपको MPPSC की आधिकारिक वेबसाईट www.mppsc.gov.in या MP Online की वेबसाईट www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होगा ।

    जिसे आप Online ही जमा कर सकते है ।

    आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व अपने पासपोर्ट साइज की फोटो तथा हस्ताक्षर की 25 KB से 200 KB तक की स्कैन फाइल तैयार रखे

    जिसे उन्हें ऑनलाइन फार्म भरते समय Upload करना होगा। MPPSC Apply Online

    MPPSC Apply Online फोटो स्कैनिंग के संदर्भ में आवश्यक निर्देश  :-

    1. स्कैनिंग हेतु पासपोर्ट साइज की नवीनतम रंगीन फोटो का प्रयोग करें, जिस पर अभ्यर्थी का नाम एवं फोटो खीचने का दिनांक अंकित हो जो तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ।

    2. फोटो खिचवाते समय रिलेक्स स्थिति में सीधे कैमरे में देखें।

    3. यदि आप घर का प्रयोग करते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि कोई रिफ्लेक्सन न हो तथा आपकी आंखें स्पष्टतः दिख रही हो।

    4. टोपी हैट तथा डार्क पर स्वीकार्य नहीं है। सर पर पहने जाने वाले धार्मिक परिधान स्वीकार्य है किन्तु उनसे आपका चेहरा नहीं ढंकना चाहिए।

    5. यह सुनिश्चित करें कि फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग का आदर्श रूप में सफेद हो 6. कृपया सेल्फी दुद्वारा की गयी फोटो का प्रयोग न करें ।

    ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी उक्त वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रत्येक जानकारी अच्छी तरह समझकर सावधानीपूर्वक सही रूप में जिस प्रकार कहा गया है उसी प्रकार जानकारी भरें। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में उसी जन्म तिथि को उल्लेखित करे जो उनकी हाई स्कूल की अंकसूची में उल्लेखित है।

    यदि अभ्यर्थी द्वारा नाम परिवर्तन करवाया गया है, तब भी ऑनलाइन आवेदन पत्र में हाई स्कूल की अंकसूची में उल्लेखित उक्त विवरण ही मान्य होंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी में दिए गए निर्धारित स्थान पर सही पूर्णांक, प्राप्तांक उत्तीर्ण करने का वर्ष औसत प्रतिशत एवं अन्य जानकारी जो ऑनलाइन आवेदन पर में दी गयी है को सही रूप से अंकित करे।

    आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित की गयी जानकारी ही प्रमाणिक जानकारी मानी जाएगी। अतः ऑनलाइन आवेदन Submit करने के पूर्व आवेदक अपना आवेदन पर सावधानीपूर्वक भलीभाँति पद एवं समझकर तथा भरी गई जानकारी से स्वयं को संतुष्ट करने के पश्चात ही आवेदन Submit करें।

    आवेदन पत्र submit करने के बाद खुलने वाले pop up window में आवेदक को उसके द्वारा आवेदन पत्र में उल्लेखित आधारभूत सूचनाएं अर्थात इसका नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, लिंग आदि की जानकारी दी जाएगी जिसमें त्रुटि परिलक्षित होने पर अभ्यर्थी Cancel बटन दबाकर पुनः फार्म में वापस जाकर अपेक्षित सुधार कर सकेंगे।

    Pop up window में OK बटन दबाकर फार्म सबमिट करने पर आवेदन पत्र के सफलतापूर्वक जमा होने की सूचना मिलेगी जिसमे उसके आवेदन पत्र क्रमांक का उल्लेख होगा किन्तु यह Unpaid होगा || अभ्यर्थी कृपया ध्यान रखें कि आवेदन पत्र submit होने के बाद proceed to payment” बटन दबाकर भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करे । MPPSC Apply Online

    MPPSC Apply Online भुगतान :-

    अभ्यर्थी MPONLINE के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से शुल्क का नगद भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

    उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त आवेदक निम्न माध्यमों से भी शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

    अ. स्वयं अपने घर पर या इंटरनेट कैफे के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेविट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर परीक्षा शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। MPPSC Apply Online

    आवेदन एवं परीक्षा शुल्क :-

    मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्क :- रु. 250/-

    शेष सभी श्रेणी एवं मध्य प्रदेश से बाहर के निवासी आवेदकों के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्क :- रु. 500/-

    सभी श्रेणी के आवेदकों को उपरोक्त शुल्क के अतिरिक्त पोर्टल शुल्क रु. 40/- (सेवाकर सहित) अतिरिक्त देय होगा। जो अभ्यर्थी राज्य सेवा तथा वन सेवा दोनों हेतु आवेदन करेंगे उन्हें भी उपरोक्त अनुसार ही शुल्क एक बार ही देना होगा।

    भुगतान के पश्चात अभ्यर्थी को उसका आवेदन पत्र प्राप्त होगा जिसमें भुगतान का विवरण भी होगा जिसमें भुगतान राशि तथा Payment Done” स्पष्टतः उल्लेखित होगा। आवेदक उक्त सूचना को प्रिंट करके अपने पास रखे तथा भविष्य में आयोग से किए जाने वाले पर व्यवहार में आवेदन पत्र क्रमांक का उल्लेख करें आवेदक उक्त आवेदन पत्र क्रमांक तथा जन्म तिथि का प्रयोग कर प्रवेशपर उनलोड कर सके।

    अभ्यर्थी Payment Done उल्लेखित आवेदन पत्र की प्रिंटआउट प्राप्त करने के पश्चात ही आवेदन पत्र को जमा माने।

    आवेदक उक्त आवेदन पत्र को सुरक्षित रखें। आवेदन पत्र में अंकित आवेदन पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक की प्रविष्टि कर इंटरनेट के माध्यम से वे MPPSC Admit Card प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकेंगे। MPPSC Apply Online

    MPPSC Admit Card प्रवेश पत्र

    अभ्यर्थी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा या मुख्य परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यदि:-

    (क) वह आयोग द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र धारण न करता हो, और

    (ख) वह आयोग द्वारा जारी विज्ञापन/प्रवेश पत्र में उल्लिखित फोटो परिचय-पत्रों की कोई एक मूल फोटो परिचय-पत्र धारण न करता हो, और

    (ग) आयोग द्वारा जारी किए गए प्रवेश-पत्र के संलग्न फोटो से उसके चेहरे का मिलान न होता हो, और

    (घ) आयोग द्वारा जारी किए गए प्रवेश-पत्र में उल्लिखित नाम एवं फोटो का, आयोग द्वारा विहित उसके द्वारा लाए गए फोटोयुक्त परिचय-पत्र में उल्लिखित नाम एवं फोटो से मिलान न होता हो।

    प्रवेश पत्र व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजे जायेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के 15 दिन पूर्व से परीक्षा शहर की जानकारी e-Mail ,SMS द्वारा तथा परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र  www.mponline.gov.in  पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध रहेगे।

    आवेदको को वेबसाइट से ही परीक्षा के प्रवेश पत्र प्राप्त करना होंगे। इस संबंध में किया गया कोई भी पत्राचार मान्य नहीं होगा। प्रवेश पत्र एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से डाउनलोड करने पर पांच रूपए पोर्टल शुल्क देय होगा।

    यदि प्रवेश पत्र प्राप्त करने में कोई समस्या आती है तो आयोग अथवा एम.पी. ऑनलाइन से संपर्क करें ।

    यदि किसी आवेदक का नाम नॉमिनल रोल में सम्मिलित नहीं है परन्तु उसे प्रवेश पत्र प्राप्त हो चुका है तो वह केन्द्राध्यक्ष से मिलकर अपना प्रवेश पत्र प्रस्तुत करें। केन्द्राध्यक्ष संतुष्ट होने पर उसे उसी केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित करेगे ।

    अत्यंत महत्त्वपूर्ण आवेदक कृपया ध्यान रखें कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र साथ निम्न मान्य मूल फोटो युक्त पहचान प्रमाण-पत्र .में से कोई एक प्रस्तुत करने एवं उससे आवेदक की पहचान की पुष्टि होने के पश्चात ही परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी । MPPSC Apply Online

    Documents for MPPSC प्रमाण-पत्र :-

    MPPSC Apply Online Document , mppsc documents required

    आवेदक को प्रारम्भिक परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ कोई प्रमाण-पत्र लगाने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य परीक्षा के आवेदन पर व्यक्तिगत विवरण पत्रक एवं अनुपमाण-पत्रक के साथ निम्न प्रमाण-पत्र संलग्न कर आयोग को प्रस्तुत करना होगा –

    आयु संबंधी :- आयु संबंधी प्रमाण के लिए केवल हाईस्कूलहायर सेकेण्डरी अथवा मैट्रिक्यूलेशन की अंकसूची प्रमाण-पत्र जिनमें जन्मतिथि का स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।

    शैक्षणिक :- शैक्षणिक अर्हताओं के प्रमाण पत्र हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी तथा उसके बाद की उन समस्त परीक्षाओं की जिन्हें आवेदक ने उत्तीर्ण किया है, एवं समस्त वर्षों सेमेस्टर्स की स्वसत्यापित अंकसूचियां उपाधि संलग्न करना आवश्यक नहीं होगा।

    EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी) :- EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी) के अभ्यर्थी हेतु मध्यप्रदेश शासन के विहित प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र |

    जाति प्रमाण-पत्र :- उच्चतर आयु सीमा में छूट अथवा अन्य किसी रियायत के लिए दावा करने वाले अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी उपयुक्त प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्राधिकृत है, अनुप्रमाणन-पत्र के साथ अनिवार्यतः संलग्न करना चाहिए।

    विवाहित महिलाओं के मामले में उसके पिता के नाम का उल्लेख करने वाला जाति प्रमाण-पत्र ही स्वीकार किया जाएगा। अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण-पत्रों में यह प्रमाणन आवश्यक कि आवेदक क्रीमीलेयर में नहीं आता है। जिन प्रमाण-पत्रों में क्रीमीलेयर में न आने संबंधी कंडिका कटी होगी या नहीं होगी ये किसी भी प्रकार की छूट हेतु मान्य नहीं किए जाएंगे।

    क्रीमीलेयर में आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के रूप में मान्य किए जायेंगे।

    यदि अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय मूल जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति मूलता प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो उसकी अभ्यर्पिता अस्वीकृत कर दी जाएगी, जिसके लिए अभ्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा। इस संबंध में अभ्यार्थी के किसी वचन पत्र अथवा अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाएगा। यांकित प्रमाण-पत्र के अभाव में किसी छूट या रियायत की पात्रता के बारे में विचार नहीं किया जाएगा। MPPSC Apply Online

    दिव्यांगता प्रमाण-पर :-

     दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंचालय की अधिसूचना क्रमांक एफ-8-01-सह-मेडि-2, दिनांक 09.01.2009 दुबारा गठित जिला चिकित्सा मंडल से प्राप्त नवीनतम (Latest) स्थायी एवं वैध प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है। अभ्यर्थी कृपया ध्यान रखें कि प्रमाण-पर में 40% या अधिक स्थायी दिव्यांगता प्रमाणित होने पर से दिव्यांग अभ्यर्थियों को देव आरक्षण तथा अन्य छूट का लाभ देय होगा।

    बहु-विकलांगता युक्त दिव्यांगजन को दिव्यांगजन अधिकार संरक्षण अधिनियम में प्रावधानित पारूप में बहुविकलांगता का स्थायी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

    शासकीय सेवक/ भूतपूर्व सैनिकों को देय छूट हेतु नियोक्ता अधिकारी/सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र ।

    अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत देव छूट हेतु शासन द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का प्रमाण पत्र ।

    विक्रम पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थियों को देय छूट हेतु विक्रम पुरस्कार प्राप्त होने का प्रमाण पत्र

    महत्वपूर्ण टीप :- उपरोक्त में से आवेदक द्वारा प्रस्तुत सत्यापित प्रमाण-पत्र की मूल प्रतियां साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। यदि आयोग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदकों के अभिनेय आयोग कार्यालय में प्राप्त नहीं होते हैं, तो पैसे आवेदकों की साक्षात्कार की उम्मीदवारी निरस्त मानी जाएगी।

    डाक विभाग अथवा अन्य किसी भी माध्यम से निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त अभिलेख मान्य नहीं किए जाएंगे। अतः आवेदक अंतिम निर्धारित तिथि के पूर्व स्वंय के अभिलेख आयोग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। MPPSC Apply Online

    परिणाम Result :-

    MPPSC Result

    राज्य सेवा और वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम केवल “रोजगार और निर्माण समाचारपत्र तथा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा। आवेदक को उसके परीक्षा परिणाम की सूचना अन्य किसी भी रीति से नहीं दी जाएगी तथा न ही इस संदर्भ में कोई अभ्यावेदन मान्य किया जाएगा। MPPSC Apply Online

    MPPSC Mains Apply Online :-

    mppsc details ,does mppsc have optional subject , mppsc details in hindi , mppsc information in hindi , mppsc whats new , mppsc information

    राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम के साथ ही मुख्य परीक्षा के संदर्भ में समस्त आवश्यक सूचनायें प्रकाशित की जाएगी।

    अतः सफल आवेदक उनके परीक्षा परिणाम के साथ ही मुख्य परीक्षा से संबंधित समस्त सूचनाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उसमें प्रदत्त अनुदेशों के अनुरूप मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन पत्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में उल्लेखित मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि तक आवेदन Submit करें

    मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि तक मुख्य परीक्षा का आवेदन पत्र जमा न करने पर आवेदक की उम्मीदवारी समाप्त हो जाएगी तथा आयोग द्वारा इस संदर्भ में आवेदक को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी तथा इस संदर्भ में प्राप्त अभ्यावेदनों को बिना विचार किए नस्तीबद्ध किया जाएगा।

    राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा :

    राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा का परिणाम केवल “रोजगार और निर्माण” समाचार पत्र तथा आयोग की वेबसाइट www.mppsc.gov.in  पर प्रकाशित किया जाएगा। आवेदक को उसके परीक्षा परिणाम की सूचना अन्य किसी भी रीति से नहीं दी जाएगी तथा न ही इस संदर्भ में कोई अभ्यावेदन मान्य किया जाएगा।

    प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन एवं परीक्षा शुल्क का

    भुगतान निर्धारित तिथि तक अलग से करना होगा।

    सूचना के अधिकार के तहत परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अंतिम परिणाम के पश्चात् ही प्रदान की जा सकेगी। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आवेदक द्वारा आवेदन करने पर कराया जा सकेगा। उत्तरपुस्तिका की फोटोकापी प्रदान नहीं की जाएगी।

    आवेदन एवं परीक्षा शुल्क एवं पोर्टल के शुल्क के अतिरिक्त किसी भी रूप में अन्य कोई राशि का भुगतान नहीं करना है। यदि धारक दुवारा अतिरिक्त राशि की मांग की आती है तो एमपी ऑनलाइन के निम्न दूरपर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन 0755-8720210 तथा 0755-6720211

    केवल विज्ञापन निरस्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को आवेदन एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन किया जाएगा, किन्तु पोर्टल शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया आएगा ।

    राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा के परीक्षा परिणाम के साथ ही साक्षात्कार के संदर्भ में समस्त आवश्यक सूचनायें प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा परिणाम में ही साक्षात्कार हेतु अभिलेख प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि भी निर्धारित रहेगी। अभ्यर्थी निम्नानुसार निर्धारित अंतिम तिथि तक अभिलेख आयोग को प्रेषित करेंगे :-

    आयोग की वेबसाईट www.mppsc.gov.in में “Download Format” लिंक पर उपलब्ध कराए गए अनुप्रमाणन पत्रक, व्यक्तिगत विवरण-पत्रक तथा उपस्थिति पत्रक Download करें।

    वन सेवा (मुख्य) परीक्षा:

    राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम के साथ ही मुख्य परीक्षा के संदर्भ में समस्त आवश्यक सूचनायें प्रकाशित की जाएगी। अतः सफल आवेदक उनके परीक्षा परिणाम के साथ ही मुख्य परीक्षा से संबंधित समस्त सूचनाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उसमें प्रदत्त अनुदेशों के अनुरूप वन सेवा मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन पत्र वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में उल्लेखित मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि तक आवेदन Submit करें

    आवेदक सहायक वन संरक्षक तथा वन क्षेत्रपाल में से किसी एक पद के लिए अथवा दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे आवेदक इस विज्ञापन में प्रदर्शित अर्हता का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर यह सुनिश्चित कर लें कि वे पद हेतु निर्धारित अर्हता धारित करते हैं, तत्पश्चात ही आवेदन करें।

    मुख्य परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन पत्र में पद चयन हेतु तीन विकल्प है (A) सहायक वन संरक्षक हेतु (B) वन क्षेत्रपाल हेतु तथा (C) दोनों पद हेतु । दोनों पद हेतु वे आवेदक ही आवेदन करें जो दोनों पदों हेतु निर्धारित अर्हता धारित करते हो ।

    राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न श्रेणियों हेतु विज्ञापित पदों के पंद्रह गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह घोषित किया जाएगा । समान रूप से मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के गुणानुक्रम के आधार पर तीन गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित किया जाएगा । इस हेतु सहायक वन संरक्षक तथा वन क्षेत्रपाल / परियोजना क्षेत्रपाल हेतु पृथक-पृथक गुणानुक्रम सूची वर्गवार, श्रेणीवार बनाई जाएगी ।

    साक्षात्कार के पश्चात अंतिम मेरिट सूची A+C (सहायक वन संरक्षक) B+C (वन क्षेत्रपाल / परियोजना क्षेत्रपाल) के आधार पर बनाई जाएगी। A+C (सहायक वन संरक्षक) का चयन परिणाम बनाने के बाद उसमें चयन हेतु सफल उम्मीदवारों के अतिरिक्त C श्रेणी के जो आवेदक होंगे वे वन क्षेत्रपाल के पद हेतु भी विचारित किए जाएंगे ।

    आयोग में परीक्षा प्रणाली में पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना का कोई प्रावधान नहीं है इस विषय में प्राप्त अभ्यावेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। चयन परिणाम प्रकाशित होने के बाद भी यदि कोई कम्प्यूटर त्रुटि/लिपिकीय त्रुटि ध्यान में आती है तो आयोग को चयन परिणाम को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रहेगा ।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *