MPPSC क्या है :-
MPPSC एक संवैधानिक संस्था है , जो मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में भर्तिया करने के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाती है। MPPSC की स्थापना 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य के गठन के साथ हुई थी । MPPSC का फूल फॉर्म मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन है , जिसका अर्थ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग है । MPPSC का मुख्यालय मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित है । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है । इन परीक्षाओं के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों को भरा जाता है ।
MPPSC कौन –कौन सी परीक्षा करवाता है ? ;-
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष निम्नलिखित प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है ।
1.मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा (State Service Examination)
2. मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा (State Forest Service Examination)
3. मध्य प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (State Engineering Service Examination)
4. मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी परीक्षा (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)
5. मध्य प्रदेश संज्ञाहरण विशेषज्ञ परीक्षा (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)
6. आर्थोपेडिक विशेषज्ञ (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)
7. बीमा चिकित्सा अधिकारी / सहायक सर्जन 2022 (श्रम विभाग मध्य प्रदेश सरकार)
8. स्त्री रोग विशेषज्ञ (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)
9. दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा
10. शाखा अधिकारी/सम्पदा प्रबंधक परीक्षा
12. व्याख्याता (मनोविज्ञान) परीक्षा
13. वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) परीक्षा
14. यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा
15. होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा
16. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा
17. पशु चिकित्सा सहायक सर्जन
18. बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड-1 और बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड-2
19. सहायक प्रबंधक (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)
20. डीएसपी (रेडियो) और डीएसपी (कंप्यूटर) परीक्षा
21. सहायक निदेशक 2021 (सामाजिक न्याय एवं विकलांग कल्याण विभाग)
22. सहायक निदेशक (किसान कल्याण और कृषि विकास (सांख्यिकी)) परीक्षा
23. असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा
24. पुरातत्वविद्, क्यूरेटर और वैज्ञानिक अधिकारी
MPPSC प्रतिवर्ष उपरोक्त सभी परीक्षाओ का आयोजन करवाता है , मध्य प्रदेश शासन के सभी विभागों में जब द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के पद खाली हो जाते है तब यह विभाग MPPSC के माध्यम से अपने पद पर भर्तियों का आयोजन करते है । इनमे से ज्यादातर पदों के लिए किसी एक विशेष विषय की डिग्री या स्नातक की आवश्यकता होती है , इसलिए सभी अभ्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सकते है , परंतु राज्य सेवा परीक्षा एक परीक्षा है जिसमे सभी अभ्यार्थी भाग ले सकते है , जब अभ्यर्थियों ने कोई भी स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो ।
इसलिए राज्य सेवा परीक्षा को ही MPPSC के नाम से अधिक जाना जाता है और सभी अभ्यर्थियों मे इस परीक्षा का अधिक क्रेज होता है ।
अगर आप MPPSC राज्य सेवा परीक्षा के बारे मे अधिक जानने चाहते है तो मेरे नीचे दिए गए आर्टिकल पढ़े , इन आर्टिकल के माध्यम से MPPSC के बारे में आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
mppsc conducts how many exams , function of mppsc , mppsc documents required 2022 , which medium is best for mppsc , mppsc article , all about mppsc , about mppsc exam in hindi , about mppsc exam , mppsc about in hindi , mppsc wikipedia in hindi , mppsc upcoming exam , mppsc upcoming vacancy 2023 , mppsc upcoming vacancy 2022 , mppsc list , mppsc kya hai , mppsc in hindi meaning , mppsc forest
Think MPPSC
Think PSCADDA
ऐसा क्यो ?
क्योंकि PSCADDA App पर ये सब फ्री में उपलब्ध है ! जी हाँ !!
MPPSC prelims और Mains Exam के लिए >
सिललेबस & परीक्षा पैटर्न
परीक्षा संबन्धित सभी जानकारी
सम्पूर्ण कोर्स के नोट्स
विडियो कोर्स
Pdf नोट्स
प्रेक्टिस सेट
टेस्ट सीरीज
तैयारी करने के टिप्स
24X 7 डाउट सोलविंग सर्विस
पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और उत्तर
टापर्स नोट्स
PSCADDA एप्प में MPPSC परीक्षा से संबंधित विभिन्न सामग्री फ्री में उपलब्ध हैं। यह एप्प छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सम्पूर्ण स्टडी सोल्यूशन प्रदान करता है। यह सभी आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर एकत्र करता है जो छात्रों को समय और श्रम दोनों बचाता है। इसके अलावा, यह छात्रों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न, परीक्षा से संबंधित अध्ययन सामग्री, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, टेस्ट सीरीज, टिप्स और ट्रिक्स आदि प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप MPPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो PSCADDA एप्प एक बेहतरीन स्टडी सोल्यूशन हो सकता है।